India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से जघन्य घटना का आक्रोश पूरे देश में फैल रहा है। इसी बीच बीकानेर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पर हमला हो गया। हालांकि गलीमत यह रही कि सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर डॉक्टर की जान बचाई है।
राजस्थान के बीकानेर में सदर थाना इलाके के सार्दुलगंज में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में डॉ के चेंबर में दो हमलावर घुस गए और डॉ.बीएल के साथ मारपीट करने लगें। हमले के दौरान वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने डॉक्टर बीएल को हमलावरों से किसी तरह से बचाया। इस हमले में डॉक्टर स्वामी के गंभीर चोटें भी आई है। इस संबंध में डॉ. बीएल स्वामी ने सदर पुलिस थाने में दो आरोपियों युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर के जांच उपनिरीक्षक कों सौंपी दी है।
डॉक्टर ने बताया कि वे रोज की तरह ही अपने केबिन में बैठकर मरीजों का चेकअप कर रहे थे। इसी दौरान दो व्यक्ति चेंबर में जबरदस्ती घुस आए और मेरे साथ मारपीट करने लगें। टेबल पर रखा सभी सामान फेंक दिया। हमले के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी जेब से चाकू निकाला और पीड़ित डॉक्टर स्वामी से कहा कि आज तुझे नहीं छोड़ेंगे। इस बीच शोर सुनकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर डॉक्टर स्वामी को इन दो युवकों के से छुड़ाया। इस घटना कों लेकर बीकानेर के डॉक्टर्स में भारी आक्रोश है।
Also Read: भगवान के नाम पर रखने चाहिए बच्चों के नाम?