Sunday, June 30, 2024
Homeबड़ी खबरWeather Update: राजस्थान की हवा हुई जहरिली, मास्क पहनने में भलाई

Weather Update: राजस्थान की हवा हुई जहरिली, मास्क पहनने में भलाई

- Advertisement -

Weather Update: राजस्थान की हवा में भी बढ़ रहा प्रदूषण। AQI बढ़ कर हुआ 300 का पार। 100से अधिक का AQI अकसर दूषित हवा का इशारा माना जाता है। दिल्ली के साथ-साथ अब राजस्थान में वायु गुणवत्ता लगातार बढ़ रहा है। प्रशासन संग सरकार ने जनता के लिए एक एडवाइजरी जडारी करदी है। प्रदूषण नियंत्रण मंत्रालय की नजर लगातार प्रदूषण पर बनी हुई है।

कहां कहां बढ़ा AQI

जयपुर में 269 उत्तर भारत, जोधपुर में 155, अजमेर में 160, उदयपुर में 165, कोटा में 177, अलवर में 175, सवाई माधोपुर में 210, टोंक में 220, नागोर में 160, जालोर में 141, बुंदी में 171 , सिरोही में 135 AQI है।

ये भी पढ़े- World Cup 2023: टीम इंडिया को झटका, हार्दिक पांड्या हुए वर्ल्ड कप से बाहर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular