India News Rajsthan(इंडिया न्यूज), Ravindra Singh Bhati: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोमवार (15 जुलाई) को सरकार से सवाल पूछे। रविंद्र सिंह भाटी ने बजट में शिव विधानसभा की उपेक्षा को लेकर भजनलाल सरकार से सवाल किया। इस दौरान वे अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए भावुक नजर आए। उन्होंने पूछा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की अनदेखी और छलावा क्यों किया गया।
रविंद्र सिंह भाटी ने बजट में शिव विधानसभा की पूरी तरह उपेक्षा किए जाने पर रोष जताया। शिव विधानसभा की उपेक्षा से मैं बहुत दुखी, दुखी, आहत और परेशान हूं।
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हमने बहुत मांग की, उन्होंने सुझाव मांगे, हमने बहुत सुझाव दिए। लेकिन बजट में शिव विधानसभा का नाम तक शामिल नहीं किया गया। शिव विधानसभा के सभी लोगों, भाइयों, बहनों, बुजुर्गों ने पूछा कि क्या हुआ, शिव का नाम क्यों नहीं आया। मैंने कहा कि वे इसलिए नाराज हैं क्योंकि मैंने जैसलमेर-बाड़मेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। जबकि मैं आप लोगों के बीच से ही आया हूं, कहीं और से नहीं। अगर गुस्सा है तो मुझ पर निकालो, हमारे लोगों ने क्या बिगाड़ा है।
उन्होंने कहा, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के लोगों की अनदेखी की गई है और उन्हें छुरा घोंपा गया है। हम उनके लिए मांग रहे थे जो आजादी के बाद से गरीबी में जी रहे हैं। लेकिन बदले में उन्हें क्या मिला। मैं सभी से निवेदन करता हूं और सरकार से निवेदन करना चाहता हूं। गरीबी में जी रहे उन लोगों को देखो। जब सीमा के वो लोग मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।
शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान में 2024 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था। हालांकि, रविंद्र सिंह भाटी चुनाव नहीं जीत पाए। कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने जीत दर्ज की। जबकि भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 286733 वोट मिले। बता दें कि जब भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो भाटी ने बगावत कर दी और निर्दलीय चुनाव लड़कर शिव विधानसभा से विधायक बन गए। जिसके बाद उन्होंने इस बार बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ा।
ALSO READ: इतनी कड़ी सुरक्षा…उसके बाद भी कैसे हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
ALSO READ: प्रेमानंद महाराज की मान लें ये 5 बातें, जिंदगी सुधर जाएगी