India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: BJP के प्रमुख नेता जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आज जनता के सामने पार्टी का संकल्प पत्र घोषित किया गया। पार्टी के इस घोषणा पत्र को विकास के रास्थे का मैप बताया गया है। इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए जेपी नड्डा का कहना था कि BJP राज्य में सबका साथ और सबका विकास करेगी। गांव ,गरीब , युवा , किसान , महिला, अनुसुचित जाति, अनूसुचित जनजाति को मजबूत करने पर ध्यान देगी। उनका यह भी कहना था कि पार्टी के लिए संकल्प पत्र एक विजन लिस्ट है। नड्डा द्वारा राजस्थान में के विकास के अपने विजन बताते हुए केंद्र की राजस्थान केंद्रित योजनाओं का भी के बारेमें भी बताया गया। उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान में पार्टी द्वारा पिछले 9 साल में 23 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
Rajasthan Election 2023
BJP का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा द्वारा मौजूदा अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया गया। उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में महिलाओं का अपमान तथा किसानों का तिरस्कार किया गया। जो कि BJP की सरकार में नहीं होगा। नड्डा का कहना है कि राजस्थान में सिर तन से जुदा करने वाले रैली करते हैं। राज्य के इस तरह के माहौल को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि जो हम लोग कहते हैं, वह करके देते हैं।
ये भी पढ़े- PM’s Viral Video: बच्चों के रंग में रंग बच्चे बने पीएम! सिर लड़ाते, माथे पर सिक्का चिपकाते आए नजर