Sunday, June 30, 2024
Homeबड़ी खबरRajasthan Election 2023: आप की चौथी लिस्ट आई सामने, 26 उम्मीदवारों को...

Rajasthan Election 2023: आप की चौथी लिस्ट आई सामने, 26 उम्मीदवारों को मिली टिकट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में उतरने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी चौथी सूची में 26 उम्मीदवारों का नाम दिया गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के द्वारा अपनी सूची में 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करी गई थी। आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक कुल चार लिस्ट जारी की गई है। इन चारों लिस्ट में दिए गए उम्मीदवारों के नाम को मिलकर पार्टी द्वारा अब तक 86 उम्मीदवार घोषित किए गए है। आने वाले दो दिनों में ‘आप’ अपने अन्य उम्मीदवारों को भी मैदान में उतर सकते है। पार्टी का कहना है कि वह पूरी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले है।

किसे मिली कहां से टिकट?

संगारिया संदीप सरन, हनुमानगढ़ सचिन कौशिक, चुरू संजय खान, झुंझुनूं, राशिद खान, दांतारामगढ़ भूधराम जाट, सांगानेर अमित दाधीच, किशनगढ़बास, वकील चरण सिंह यादव, बारी अमर सिंह कुशवाह, सपोटरा (ST) प्रेम सिंह मीना, गंगापुर घनश्याम बैरवा, अजमेर उत्तर रमेश कुमार टहलानी, आमेर साउथ (SC) रवि बालोटिया, सोजत (SC) डॉ. ओम प्रकाश गहलोत, बाड़मेर भगवान सिंह लाबरू, खेरवाड़ा (ST) गौतम लाल परमार, उदयपुर ग्रामीण (ST) हीरालाल पारगी, धरियावद (ST) कालूराम मीना, सागवाड़ा (ST) शिवताल मैदा, घाटोल (ST) नारायण लाल निनामा, गढ़ी (ST) पारस पारग, बेगूं वकील रमेश राघव गुर्जर, निंबाहेड़ा साकिर खान, भीम कमांडो मनोहर सिंह रावत, राजसमंद डॉ. घनश्याम मोरदिया, भीलवाड़ा अशोक मुंडाना और डेग से (SC) अनिल कुमार पंकज को टिकट दिया गया है।

ये भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: विवादित हो सकती है स्थिति! जानें क्या है आपके दिन का पूर्वानुमान

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular