Thursday, July 4, 2024
Homeबड़ी खबरRajasthan Election 2023: RLP की जारी हुई 5वीं सूची, टिकट बांटने में...

Rajasthan Election 2023: RLP की जारी हुई 5वीं सूची, टिकट बांटने में बरत रहे सावधानी

- Advertisement -

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में नामांकम प्रक्रिया के केवल दो दिन से शेष रह गए है। यहां कांग्रेस हो या BJP या फिर क्षेत्रीय पार्टी हो सभी अपने उम्मीदवार चुनने में कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखा रहे है। RLP द्वारा नामांकम से दो दिन पहले ही शुक्रवार रात को अपनी पांचवी सूची जारी कर दीगई है।

इस लिस्ट में उन्होंने 7 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला, लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनील नायक, अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारा और अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी के नाम शामिल है।

RLP ने अभी तक भी जोधपुर के विधानसभा में से 5 ही सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है। पार्टी द्वारा लूणी, लोहावट, बिला, जोधपुर शहर और भोपालगढ़ से ही उम्मीदवारों को रण में अतारा गया है। RLP प्रदेश में अब तक कुल 36 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं, आजाद समाज पार्टी के साथ आरएलपी का गठबंधन है।

ये भी पढ़े- Weather Update: राजस्थान की हवा हुई जहरिली, मास्क पहनने में भलाई

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular