India News (इंडिया न्यूज़), WFI: WFI में हालही में हुए चुनावों में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह द्वारा जीते गए थे। वहीं इन चुनावों में अनीता श्योराण की हार हुई थी। इन चुनावी नतीजों से निराश हो कर पहलवान साक्षी मलिक ने सन्यास लेने का फैसले किया। वहीं बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पीएम निवास के बाहर रख दिया था।
वहीं पहलवानों के बीच चल रही इस कुश्ती में आज WFI को सस्पेंड करते हुए सरकार द्वारा सबसे अच्छा दांव खेला गया।खेल मंत्रालय द्वारा WFI को सस्पेंड करते हुए संजय सिंह के लिए गए सभी फैसलों पर रोक लगाई गई। इसके साथ ही अगले आने वाले आदेश तक सभी एक्टिविटीज को भी रोक दी गई।
जानकारी दें दे कि WFI के चुनावों की वोटिंग 21 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई थी। वोटिंग के खत्म होने के बाद गिनती की गई थी। उस गिनती में नए अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा अनीता श्योराण को 7 के मुकाबले 40 वोटों से हराया। इसके सिवाय संजय WFI की पिछली कार्यकारी परिषद का भी हिस्सा रहे है। हालंकि 2019 से राष्ट्रीय महासंघों के संयुक्त सचिव भी रहे।
ये भी पढ़े- Rajasthan News: SDM को विधायक लालाराम बैरवा ने हड़काया, कहा- ‘नई नौकरी है, आपको तकलीफ हो जाएगी’