India News (इंडिया न्यूज़) Virat Kohli: विराट कोहली के नाम से शायद ही कोई शख्स होगा जो इनसे वाकिफ नही होगा, क्रिकेट की दुनीया में मशहुर किंग कोहली का ये सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। इनके सामने बड़े से बड़े गेंदबाज भी पानी पीते नजर आते हैं। बता दें की कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। कोहली दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पले-बढ़े है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र से की थी। विराट ने 9 साल की उम्र में पहली बार बल्ला थामा था, साथ ही कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा था।
कोहली ने दिल्ली की अंडर-15 टीम की ओर से अपना पहला मैच खेला और 2003 में टीम की कमान भी सौंप दी गई। अंडर-15 में अपने बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट का सेलेक्शन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ। विराट इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले और कप्तानी दोनों से छाप छोड़ने में सफल रहे। कोहली ने 7 मैचों में 757 रन बनाए है। इस दौरान विराट कोहली ने दो बार शतक मारे।
2006 में कोहली के पिता का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। उनेक पिता के निधन के बावजूद अगले दिन कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरे। कोहली ना सिर्फ मैदान पर उतरे, बल्कि उन्होंने 90 रन की शानदार पारी भी खेली। यह कहा जाता है कि कोहली के असल करियर की शुरुआत यहीं से हुई और फिर कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। अब कोहली के नाम वनडे में 50 शतक दर्ज हो गए हैं।
कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 6 डबल सेंचुरी मारने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने हैं। विराट ने यह मुकाम 205वीं पारी में हासिल किया।
कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
कोहली दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जीतने वाले इकलौते भारतीय कप्तान हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने में कोहली दूसरे नंबर पर है। कोहली ने अब तक 80 शतक मारे है।
Also Read: IndiavsAusfinal: भारत ने गंवाया अपना तीसरा विकेट, स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर