Thursday, July 4, 2024
Homeट्रेंडिंगT20 World Cup 2024: ICC ने किया चौंकाने वाला खुलासा, किराये के...

T20 World Cup 2024: ICC ने किया चौंकाने वाला खुलासा, किराये के सामान पर अमेरिका होस्ट करेगा T-20 वर्ल्ड कप

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) T20 World Cup 2024: इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करने जा रहा है। जून में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर अब आईसीसी ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें बताया गया है कि अमेरिका इस टूर्नामेंट के लिए अस्थाई तैयारियां कर रहा है। जहां पिच मेलबर्न से तो दर्शकों के बैठने कि लिए कुर्सियां लॉस वेगस से मंगाई जा रही है।

ड्रॉप इन पिचों का किया जाएगा इस्तेमाल

बता दें कि अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ड्रॉप इन पिचों का यूज किया जाएगा। जिसे एडिलेड ओवल के क्यूरेटर डेमियन हफ के द्वारा तैयार किया जाएगा। इस पिच पर भारत को 9 जून को पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है। जिसके लिए 34,000 दर्शकों वाली गैलरी भी बनाई जाएगी। फिर इसके इस्तेमाल के बाद उसे हटा दिया जाएगा।

ड्राप इन पिच क्या होती है

अब आप के मन में ये सवाल होगा कि आखिर ड्राप इन पिचें क्या होती है। दरअसल ड्रॉप इन पिचें ऐसी पिचें होती हैं, जिनहें मैदान से कहीं अलग जगह से बनाया जाता है। फिर बाद में उसे लाकर फील्ड पर बिछा दिया जाता है।

आईसीसी के इवेंट डायरेक्टर ने दी जानकारी

आईसीसी के इवेंट डायरेक्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम टी-20 विश्व कप में ड्राप इन पिचों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। जिसका निर्माण पहले ही हो चुका है। इसके साथ हम एडिलेड ओवल क्यूरेटर डेमियन हफ की स्पेशलिटी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Also Read: ICC: आईसीसी के द्वारा जारी की गई प्लेयर ऑफ द मंथ की लिस्ट, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular