India News(इंडिया न्यूज़), Sania Mirza: शोएब मलिक से तलाक के बाद सानिया मिर्जा एक स्पेशल नाइट एंजॉय करती नजर आ रही हैं। सानिया मिर्जा की ये डेट नाइट किसी बड़े रेस्ट्रोरेंट में नहीं बल्कि एक कमरे में थी। दरअसल सानिया कि ये डेट किसी और के साथ नहीं बल्कि उनकी पुरानी टेनिस पार्टनर के साथ है।
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपनी पुरानी पार्टनर और अमेरिकी टेनिस प्लेयर बेथनी मटेक सैंड्स के साथ बिताए अपने इस खास वक्त की फोटो शेयर की है।
Bethanie Mattek-Sands
वहीं बेथनी मटेक सैंड्स ने भी सानिया के साथ बिताए पल का फोटो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन दिया है ‘डेट नाइट’
Sania Mirza
इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को हाल ही में एक असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 में वे अपने पति, क्रिकेटर शोएब मलिक को चीर करने पहुंचीं तो मुल्तान क्रिकेट में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेल में स्टेडियम में सभी सानिया मिर्जा के नारे लगाने लगे।
ये भी पढ़ें-Rajasthan: राजस्थान CM का बड़ा फैसला, VIP ट्रैफिक प्रोटोकॉल को किया खत्म
ये भी पढ़ें-Rajasthan: पेपर लीक मामले पर SOG की बड़ी कार्रवाई, आरोपी नेपाल…
ये भी पढ़ें-Sonia Gandhi: लोकसभा से राज्यसभा तक… सोनिया गांधी; आरोपों, विजय-पराजय के…