इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Mark Boucher On De Cock Retirement दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से अचानक ही संन्यास की घोषणा कर दी। डिकॉक के अचानक लिए गए इस निर्णय से दुनिया भर में क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और अब दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने भी डिकॉक के रिटायरमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मार्क बाउचर ने कहा कि क्विंटन डिकॉक का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लेना हैरान करने वाला निर्णय था। उनके जैसे प्रतिभाशाली और कम उम्र के खिलाड़ी से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अपेक्षा नहीं की जाती। लेकिन हम उनके इस फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के लिए उनका टेस्ट करियर शानदार रहा। उनका सन्यास लेना दुखद है। लेकिन अब हमें इससे आगे बढ़ना होगा। हम एक अच्छी टेस्ट टीम से सीरीज खेल रहे हैं और इस मसले पर ज्यादा सोच-विचार नहीं कर सकते। हमें उनकी रिप्लेस्मेंट के तौर पर टीम में आने वाले खिलाड़ियों पर फोकस करना होगा
डिकॉक ने मात्र 29 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी। अब वें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते दिखेगें। क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट मैचों खेले।
जिसमें उन्होंने 38.82 की औसत के साथ 3300 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक भी निकले। डिकॉक ने टेस्ट क्रिकेट में 221 कैच और 11 स्टंपिंग भी किए हैं।
भारत के खिलाफ वांडर्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका को टीम चयन में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। डिकॉक के सन्यास ले लेने के बाद अब काइल वेरेन या रेयान रिकलटन में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
Also Read Glenn Maxwell Covid Positive मेलबर्न स्टार्स के ग्लेन मैक्सवेल हुए कोविड पॉजिटिव
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…