Wednesday, November 29, 2023
Homeस्पोर्ट्सJasprit Bumrah: सिर्फ एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट में बिताया समय, जानिए...

Jasprit Bumrah: सिर्फ एक जोड़ी जूते और टी-शर्ट में बिताया समय, जानिए बुमराह का कैसा रहा सफर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Jasprit Bumrah: वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में उनकी काफी अहम भूमिका रही है। विश्व कप 2023 में बुमराह ने जबरदस्त खेल देखाते हुए 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। साथ ही बता दें कि इस साल चोट की वजह से वो काफी दिन इंटेरनेशनल मैच से बाहर भी रहे थे। ऐसे में उनके क्रिकेट का सफर आसान नही रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

14 साल की उम्र से खेल रहे क्रिकेट

बता दें कि 14 साल की उम्र में ही बुमराह पूरी तरह से क्रिकेट के प्रति समर्पित हो गए थे। वह इस खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित थे। जब बुमराह पांच साल के थे तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। उनका पालन-पोषण उनकी मां और बहन ने मिलकर किया। पिता की मृत्यु से परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई। आज, बुमराह अरबों कमाते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें अपना समय सिर्फ एक शर्ट और एक जोड़ी जूते में बिताना पड़ता था। एक बड़े ब्रांड के जूते पहनने के बाद, बुमराह जूतों को देखने के लिए दुका

इंटरव्यू में किए कई खुलासे

बुमराह ने मुंबई इंडियंस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”अपने पिता को खोने के बाद उनका परिवार कुछ भी खर्च नहीं कर सकता था। मेरे पास केवल एक जोड़ी जूते थे। यहाँ तक कि केवल एक जोड़ी टी-शर्ट भी थी। मैं हर दिन टी-शर्ट पहनता था। – मैंने टी-शर्ट धोई और बार-बार पहनी। हम ऐसी कहानियाँ सुनते हैं, लेकिन यह मेरे जीवन में हुआ। जब मैं पहली बार आईपीएल में खेला तो मेरी मां रोने लगीं. उसने मुझे शारीरिक और आर्थिक रूप से पीड़ित होते देखा।

Also Read: Umpire: जानिए कैसे बनते हैं क्रिकेट अंपायर, कितनी मिलती है सैलरी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular