इंडिया न्यूज, जयपुर:
IND vs SL 1st Test : भारत और श्री लंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कल से होने वाला है। इस सीरीज का पहला मैच कल यानि 4 मार्च को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में खेला जाएगा। इससे पहले भारत और श्री लंका के बीच हुई टी20 सीरीज में भारत ने श्री लंका को 3-0 से मात दी थी। वहीं इसके बाद अब भारत की नजर टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीत का बढ़त बनाने की होगी।
वहीं यह मुकाबला पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए भी बेहद खास है। क्योंकि यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला है। इसके साथ ही यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए भी खास रहने वाला है। क्योंकि रोहित शर्मा पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान मैदान में उतरेंगे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में वे इसे जीत कर बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करना चाहेगें।(IND vs SL 1st Test)
भारत की टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा के ड्राप हो जाने के बाद अब भारत ली टीम को नंबर 3 के लिए एक न्य खिलाड़ी यैयार करना होगा। इसे पहले नंबर 3 की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर थी।
लेकिन पिछले लम्बे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे पुजारा को श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ड्राप कर दिया गया। अब टीम मैनेजमेंट पुजारा की जगह शुभमन गिल को नंबर 3 के लिए तैयार करना चाहेगी।
शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए ओपनिंग भी की है, लेकिन वें ओपन करते हुए टीम के लिए कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसलिए रोहित शर्मा उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करा सकते है। वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के कन्धों पर होगी। (IND vs SL 1st Test)
अजिंक्या रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद भारत को नंबर 5 पोजीशन के लिए भी एक बल्लेबाज को तैयार करना होगा। नंबर 5 के लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी में से की एक खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इनमें से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। हनुमा विहारी ने अभी तक अपने सभी टेस्ट मैचेस भारत से बाहर खेले हैं। उन्हें भारत में टेस्ट मैच खेलने का एक भी मौका नहीं मिला है।(IND vs SL 1st Test)
उन्होंने हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी की है और टीम को हमेशा उन परिस्थितियों से निकाला भी है। हालांकि इस दौरान उन्होंने महज एक ही टेस्ट शतक जड़ा है, लेकिन उनके बल्ले से काफी महत्वपूर्ण पारियां निकली हैं। (IND vs SL 1st Test)
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
Also Read : India Cricket Team Schedule After IPL 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले व्यस्त रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…