इंडिया न्यूज़, Sports News (ENG Beat IND in 2nd ODI): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला ही सीरीज का निर्णायक साबित होगा।
वही सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी। लेकिन वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी करते हुए भारत को 100 रन से मात दे दी। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कसा और इंग्लिश बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेज दिया। अंत में इंग्लैंड ने लड़खड़ाते हुए अपने निर्धारित 50 ओवरों में भारत के सामने 247 रनों का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड की टीम इस मैच में भी 246 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन वापिस लौट गए। इस के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने कुछ हद तक भारत को जरूर संभाला।
लेकिन वे भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। भारत लगातार अंतराल पर अपने विकेट गवांता रहा और भारत की पूरी टीम 146 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने 24 रन देकर 6 विकेट लिए। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉपली
ये भी पढ़ें : Garena Free Fire Redeem Code Today 15 July 2022
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…