इंडिया न्यूज, झुंझुनूं:
Youth Kidnapped In Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं शहर से एक युवक के अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक का अपहरण कर उसी के मोबाइल फोन से कॉल कर अपहरणकर्ता परिजनों से फिरौती मांग रहे हैं। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी।
और बताया कि अपहरणकर्ता दो दिन से लगातार फोन कर फिरौती की मांग कर रहे हैं। अपहरणकर्ता ने फिरौती की रकम को जल्द से जल्द गुड़गांव पहुंचने की बात कही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
अपहरण हुए युवक की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है पबाना निवासी मनीष कुमार पुत्र सूरजभान इंदिरा नगर एफ 132 में किराये के मकान में रहता था। मनीष एजेंट और आनलाइन टिकट बुंकिग का काम करता था। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मनीष का अपहरण कैसे और कहां से हुआ है।
मनीष की मां कमला देवी ने बताया कि अपहरणकतार्ओं ने मनीष के ही मोबाइल वाट्स कॉल कर फिरौती मांग की है। वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें एक फरवरी को मनीष के नम्बर से वाट्सएप काल आया था। इस काल पर एक व्यक्ति ने बात करते हुए कहा था कि यदि आपको अपना बेटा चाहिए तो 40 लाख रुपए लेकर गुडगांव आ जाओ। वहीं इसके कुछ देर बाद फिर से काल आया और 40 लाख की जगह अपहरणकतार्ओं ने 50 लाख रुपए की मांग की।
Also Read : Jodhpur Honey Trap Case में बोले मंत्री रामलाल जाट : भाग्य ठीक था जो बच गया