इंडिया न्यूज़, Dausa News: राजस्थान के जिले में 13 वर्षीया नाबालिग लड़की को फ्री फायर गेम में फंसा कर साथ ले जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को दरभंगा (बिहार) से दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी नेपाल का रहने वाला है और फ़िलहाल कतर देश की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में मजदुर के रूप में कार्य करता था। आरोपी को पॉक्सो कोर्ट में गुरुवार को पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर रखा है।
SP राजकुमार गुप्ता ने बताया कि 19 जून बालिका कुरकुरे लेने के लिए घर से बाहर गई और घर नहीं लौटी। सुचना मिलते ही थानाधिकारी बांदीकुई नरेश चन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी नरेश चंद्र शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया, और आखिर आरोपी को दरभंगा (बिहार) से दबोच लिया गया।
जैसे ही पुलिस को सुचना मिली की नाबालिक फ्री फायर गेम खेलती थी तो पुलिस ने गेम पर जुडी इंस्टाग्राम id के बारे में तकनीक के जरिए जैसे ही जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला की यह id कतर देश के नंबर से वेरिफियड है। जिस दिन घटना हुई थी उस दिन भी id भारत के नंबर से जुडी हुई थी। पुलिस ने सोशल मीडिया और तकनीक का सहारा लेते हुए रूट बनाया और CCTV कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें अनजान व्यक्ति नाबालिक को ले जाता दिखा।
पुलिस को जैसे ही इंस्टाग्राम की ID से आरोपी का मोबाइल नंबर मिला तो उसे ट्रैक किया गया तो पता चला की यह नंबर दिल्ली से फर्जी तरीके से लिया गया है। उस नंबर की लोकेशन ट्रैक करने पर जैसे ही बिहार की आई तो पुलिस ने आरोपी को CCTV में देख कर दरभंगा बस स्टैण्ड पर दस्तयाब किया।
पुलिस ने क़तर से जारी सिम और मोबाईल तथा दिल्ली से खरीदी गई फर्जी सिम और नेपाल का पासपोर्ट बरामद किया है। घटना से पहले आरोपी फ्लाइट से दिल्ली आया और फिर दिल्ली से बांदीकुई जाकर रेलवे स्टेशन पर इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिक को ब्लैकमेल किया और अगले दिन घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 24 घंटे में सामने आए 120 कोरोना के नए मामले, एक मरीज की मौत