इंडिया न्यूज़, अजमेर।
Youth Dies in Pushkar Sarovar : तीर्थ नगरी पुष्कर में सुबह भीलवाड़ा जिले के आसींद तहसील के रतनपूरा निवासी कैलाश चंद शर्मा (Kailash Chand Sharma) अपने परिजनों के साथ अपने माता पिता की अस्थियां लेकर हरिद्वार से पुष्कर आया था। इसी दौरान घाट पर स्नान करते वक्त उसका तीस वर्षीय पुत्र शांतिलाल शर्मा (Shantilal Sharma) डूब गया। युवक को डूबता देख परिजन चिलाने लग गए। (Youth Dies in Pushkar Sarovar)
मौके पर मौजूद गोताखोर मोहन मुखिया (Mohan Mukhiya), रामावतार पाराशर (Ramavatar Parashar), पूनमचंद पाराशर (Poonamchand Parashar), किशन पाराशर (Kishan Parashar) सहित कई तीर्थ पुरोहित तुरंत दौड़े। लेकिन तब तक युवक पानी मे डूब गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मित्र टीम के इंचार्ज अमित भट्ट (Amit Bhatt), सावरा शर्मा (Savra Sharma), राजेंद्र बच्चानी (Rajendra Bachani), नरेंद्र पाठक (Narendra Pathak), दिनेश पाराशर (Dinesh Parashar), सिविल डिफेंस के किशन लाल जाट (Kishan Lal Jat), गोताखोर राहुल पाराशर (Rahul Parashar), पुलिस सहित कई लोग पहुंच गए और उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव निकाला। इस दौरान युवक के डूबते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हो गया। युवक का शव देखकर उसके पिता और बहन बेहोश हो गए, जिन्हें स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने काफी मुश्किल से संभाला। (Youth Dies in Pushkar Sarovar)
तीर्थ पुरोहित पूनमचंद पाराशर (Poonamchand Parashar) ने बताया कि युवक के परिजनों और मृतक युवक को पूजा-अर्चना करवा रहा था। उसी दौरान मृतक युवक शांतिलाल (Shantilal) को मना करने के बावजूद भी गहरे पानी की तरफ चला गया और गहरे पानी में डूब गया। जानकारी के अनुसार कैलाश चंद शर्मा (Kailash Chand Sharma) की माता का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण अस्थियां विसर्जन नहीं कर पाए। इसी दौरान उनके पिताजी का भी निधन हो गया और कैलाश चंद अपने माता-पिता दोनों की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जन करके पुष्कर अस्थियां लेकर आया था। कैलाश चंद शर्मा के साथ उसकी बहन, छोटा भाई भतीजा और मृतक शांतिलाल भी साथ में था। (Youth Dies in Pushkar Sarovar)
Also Read : ESIC Recruitment 2022 इन पदों पर 12 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन, जाने क्या है योग्यता
Also Read : Anti Corruption Bureau : 25 हजार की रिश्वत लेते सहायक पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार
Also Read : Bhiwadi is Most Polluted City in World राजस्थान का यह शहर है दूनिया में सबसे प्रदूषित
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…