जयपुर:(Mansi Verma-Nirmal and Arvind came to the program uninvited): जयपुर के महारानी कॉलेज में हुए हुड़दंग का विरोध लगातार ही बढ़ता जा रहा है। 27 जनवरी यानी शुक्रवार को महारानी कॉलेज की छात्रसंघ पदाधिकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
महारानी कॉलेज अध्यक्ष मानसी वर्मा ने कहा कि निर्मल चौधरी और अरविंद जाजड़ा दोनों बिना बुलाए कार्यक्रम में आए थे। इस दौरान निर्मल 100 लोगों की भीड़ लेकर स्टेज पर चढ़ने लगे थे। जिसके बाद यह पूरा झगड़ा शुरु हुआ था।
मानसी ने कहा कि महारानी कॉलेज राजस्थान का सबसे बड़ा गर्ल्स कॉलेज है। लेकिन यहां पर ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है। खुलेआम पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने मारा-पीटी हुई। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बन गया है।
अब तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में आखिर हम अपनी समस्या कहां लेकर जाए। इसलिए जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। हमारा विरोध जारी रहेगा।
मानसी वर्मा ने आगे कहा कि छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में निर्मल चौधरी और अरविंद जाजड़ा दोनों को मैंने और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं बुलाया था। दोनों ही बिना बुलाए कार्यक्रम में पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री के सामने ही दोनों ने उत्पात मचाया।
ऐसे में जब केंद्रीय मंत्री और इतने ज्यादा पुलिस वालों के सामने ही इस तरह की घटना हो सकती है। तो आम छात्र हर दिन कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
आपको बता दें कि 23 जनवरी को महारानी कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन था। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक शैलेंद्र कुमार को बुलाया गया था।
लेकिन तभी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी महारानी कॉलेज पहुंचे और स्टेज पर चढ़ने लगे। तभी यूनिवर्सिटी के ही महासचिव अरविंद जाजड़ा ने स्टेज पर ही निर्मल के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई थी और विवाद ज्यादा बढ़ गया।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…