कौन थी भंवरी देवी, जिसके हत्‍याकांड की छींटे प्रदेश के कई बड़े राजनेताओं पर पड़ी

जयपुर(Complete case of kidnapping of ANM Bhanwari Devi): राजस्‍थान में एक ऐसा केस जिसने हिलाकर रख दिया था पूरा प्रदेश जी हां इस केस में एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का पूरा मामला है। इस कांड की छींटे राजस्‍थान की राजनीति पर भी पड़ी थी। भंवरी देवी हत्‍याकांड देश के हाईप्रोफाइल पॉलिटिकल स्‍कैंडल में से एक है।

इसके लपेटे में प्रदेश के कई रसूखदार सियासतदान भी आए थे। कुछ को तो इसकी बड़ी राजनीतिक कीमत भी चुकानी पड़ी। नर्स भंवरी देवी अपहरण एवं हत्‍याकांड की छींटे अशोक गहलोत पर भी आई थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो इसकी जांच की जिम्‍मेदारी सीबीआई को सौंपी गई। नर्स भंवरी देवी की हत्‍या ने देश के साथ ही राजस्‍थान की राजनीति को भी हिलाकर रख दिया था।

12 साल पहले राजस्थानी नर्स भंवरी देवी हो गई थीं लापता

सत्‍ता से जुड़े कई दिग्‍गजों के नाम भी इस मामले में आए थे। इसमें महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह बिश्‍नोई का नाम खासतौर पर सामने आया था। बता दे कि महिपाल मदेरणा का निधन हो चुका है। ये दोनों ही राजस्‍थान में मंत्री रहे हैं। भंवरी देवी मामले में इनका नाम सामने आने के बाद राजस्‍थान में सियासी भूचाल आ गया था। विपक्षी दलों ने तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

कई नेताओं के नाम इस मामले में सामने आए थे, जिन्‍हें राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी। आज से तकरीबन 12 साल पहले वर्ष 2011 में राजस्थान की नर्स और लोकगायिका भंवरी देवी लापता हो गई थीं। बाद में पता चला कि उनकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई पर हत्या का आरोप लगा था। बाद में इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सीबीआई को जांच की जिम्‍मेदारी दी गई।

भंवरी देवी 20 दिनों से लापता थी

सीबीआई की विशेष अदालत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने महिपाल मदेरणा और मलखान समेत 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। आरोप पत्र में इन अभियुक्तों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं के तहत आरोप लगाया गया था। करीब 100 पेज का आरोप पत्र तैयार करने में सीबीआई ने 300 से ज्यादा गवाहों के बयान लिए थे। स्वास्थ्य विभाग में एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी बीवी 20 दिनों से लापता है।

अमरचंद ने मदेरणा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई थी। बाद में पुलिस ने इस मामले में मदेरणा और फिर मलखान को गिरफ्तार कर लिया था। भंवरी देवी के गायब होने के कुछ दिनों बाद एक सीडी सामने आई थी, जिसमें मदेरणा और भंवरी देवी की कुछ तस्वीरें थीं। भंवरी के रिश्ते मदेरणा से बताए गए थे।

इंद्रा मलखान की बहन और भंवरी अच्छी दोस्त थी

आरोप यह भी लगा था कि इन तस्वीरों के जरिए भंवरी देवी राजस्थान के तत्‍कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा को ब्लैकमेल करती थीं। भंवरी देवी के रिश्ते मलखान से भी बताए गए थे। बताया गया था कि मलखान से भंवरी को एक बेटी भी पैदा हुई ​थी, जिसका वह लगातार हक मांगा करती थी। इस सीडी ने राजस्थान की सियासत को हिला कर रख दिया था। इस सीडी को बनवाने का आइडिया मलखान की बहन इंद्रा ने भंवरी को दिया था।

इंद्रा महिला और बाल विकास में सुपरवाइज़र के पद पर तैनात थीं और भंवरी देवी की सबसे करीबी दोस्तों में से एक थीं। इंद्रा इस सीडी के सहारे म​देरणा को ब्लैकमेल करके पद से हटवाते हुए अपने भाई मलखान को मंत्री बनवाना चाहती थीं। सीडी हथियाने के लिए विश्नाराम गैंग की मदद से भंवरी का अपहरण कराया गया था। भंवरी को जब गैंग दूसरे स्थान पर ले जाने लगा तो उन्‍होंने शोर मचाया था, ।जिसके बाद गला दबाकर उनकी हत्‍या कर दी गई थी। भंवरी की लाश को जलाकर उसकी राख को सड़क पर फेंक दिया गया था।

 

 

 

 

 

SHARE
Nisha Parcha

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

1 month ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

1 month ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

1 month ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

1 month ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

1 month ago