India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने आज दुनिया को अच्छी खबर दी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब कोरोना लेकर एक अपडेट दी है, कहा अब वैश्विक में कोरोना नहीं है। हालांकि ये भी किया स्पष्ट कि इसका मतलब बिल्कुल नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया है। लेकिन खतरा खत्म नहीं हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि अभी भी हर हफ़्ते हज़ारों लोग इस वायरस से मर रहे हैं।
🚨 BREAKING 🚨
"Yesterday, the Emergency Committee met for the 15th time and recommended to me that I declare an end to the public health emergency of international concern. I have accepted that advice"-@DrTedros #COVID19 pic.twitter.com/esKKKOb1TZ
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 5, 2023
बता दें, डब्लयूएचओ ने कहा कि कोरोना अब वैश्विक महामारी नहीं रह गया है। डब्लूयएचओ ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था। हालांकि WHO ने साफ किया है कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ के लिए खतरा बना हुआ है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा कर दी है कि अब कोविड-19 ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में COVID-19 खत्म हो गया है। पिछले हफ्ते, COVID-19 से हर तीन मिनट में एक शख्स की मौत हुई है। फिलहाल इस वायरस से सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।