इंडिया न्यूज, वैर:
Weir Road Accident News : वैर थाना इलाके में कल देर रात को हुए सड़क हादसे में घायल हुए पति-पत्नी में से पति की मृत्यु हो गई। जबकि घायल का आर बी एम अस्पताल में उपचार जारी है जबकि पति का पुलिस ने पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वैर थाने के ए एस आई भूरी सिंह ने बताया कि कल देर शाम को जीवद रोड पर एक बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष का एक्सीडेंट हो गया।
सड़क हादसे की सूचना पर वेर पुलिस मौके पर गई। वैर पुलिस ने घायल महिला पुरुष को वैर सी एच सी पर उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां मृतक प्रेमचंद सैनी की पत्नी सिगाड़ी देवी को आर बी एम अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया। जबकि प्रेमचंद सैनी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Also Read : Gulabchand Kataria Statement कुलपति गुंडागर्दी के आधार पर चलाना चाहते हैं यूनिवर्सिटी