India News (इंडिया न्यूज़), Weather Updates: राजस्थान की राजधानी समेत राज्य के इलाकों में प्रचंड गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी से राहत की उम्मीद की संभावना दिखाई दे रही है। दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक आज कुछ दिनों तक बारिश की आशंका जताई गई है। जिसके चलते लोगों को इस प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिल सकती है।
आपको बता दें कि राजस्थान में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि आईएमडी ने बारिश की भविष्यवाणी करके लोगों के मन में एक राहत की उम्मीद जगाई है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज से मौसम बदलने की पूरी उम्मीद है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत के तट पर चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय काफी तबाही मचा सकता है। लेकिन माना जा रहा कि ये तूफान राजस्थान में भी तबाही मचा सकता है। ऐपको बता दें कि ये तूफान 15 से 17 जून तक अपना बड़ा प्रभाव दिखा सकता है। जिसके चलते प्रदेश के लोगों को गर्मी से काफी राहत तो मिलेगी ही लेकिन इससे लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।