India News (इंडिया न्यूज़),RAJASTHAN WEATHER UPDATE NEWS: राजस्थान में मौसम का हाल अब पूरी तरह से बदल गया है। जिस तरह प्रदेश में बेमौसम बरसात हो रही थी, वह राज्य के लोगों खास कर किसामों के लिए काफी फायदेमंद थी। प्रदेश में जून और जुलाई के महीने में बारिश का दौर जारी था लेकिन अगस्त आते ही, यह दौर थम गया। जिसके चलते अब तपती गर्मी से लोगों को जुझना पड़ेगा। अगर अब राज्य के ज्यादातर स्थामों की स्थिति देखें तो ज्यादातर मौसम शुष्क बना है। बारिश कम गई है। जिससे अब गर्मी और उमस से लोगो को काफी परेशान का सामना करना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि राजस्थान में आगे-आगे अब बारिश का दौर और भी कम देखने को मिलेगा। तो वहीं इस अगस्त महीने में राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बहुत कम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। अगर शुष्क मौसम की बात करें तो, पश्चिमी राजस्थान विशेष रूप से बेहद शुष्क रहा। राजस्थान राज्य के लिए भी पिछले कुछ दिन ज्यादातर शुष्क हैं। आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिलने की संभावना है।
बता दें कि राज्य के अलग-अलग शहरों की स्थिति देखें तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज मौसम साफ रहेगा। दिन के समय बादल आने की संभावना भी हैं लेकिन बारिश के आसार बिल्कुल भी नहीं हैं। इसी तरह से जोधपुर में भी मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच कही-कही धूप रहेगी जिससे गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। उदयपुर में भी धूप का असर रहेगा। हालांकि, बीच बीच में बादल आएंगे जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।