India News (इंडिया न्यूज़),(Weather Update),जयपुरः राजस्थान के पाली, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
#WATCH राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।
वीडियो वैशाली नगर से है। pic.twitter.com/8hQTjqlL0Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
इस बारिश के कारण कई बांधों में पानी की आवक अच्छी होने के कारण ओवर फ्लो हो गए हैं। बारिश की वजह से राज्य में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। बता दें कि राज्य के कई गांवों का मुख्यमार्गों से संपर्क टूट गया है, तो वही, आवागमन बाधित है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण जगह-जगह फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा।
तो वहीं, जालोर में लगातार 36 घंटे से बादल बरस रहे हैं, जिससे वहां की हालत बिगड़ गई है। इसके साथ ही बाड़मेर और सिरोही में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इसके अलावा मूसलाधार बारिश के चलते अजमेर के साथ पाली के कई जगहों पर पानी भर गया और लोगों के घर डूब गए। मौसम विभाग का कहना है कि बिगड़ते मौसम और मूसलाधार बारिश से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी। लोगों को राहत और बचाव टीम सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही है।
#WATCH राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।
वीडियो आनासागर झील से है। pic.twitter.com/sb9te5FqFL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2023
मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य के कई इलाको में एनडीआरएफ (NDRF)-एसडीआरएफ (SDRF) और सेना (ARMY) की भी मदद ली जा रही है। बता दें कि जालोर के रानीवाड़ा में सुरावा बांध टूट गया, जिससे सांचौर जिले में पानी भर गया है और अजमेर के अस्पतालों में भी लबालब पानी भर गया है। जोधपुर, सिरोही और पाली में तूफानी बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हुआ।
जयपुर मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे उदयपुर,जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली, अजमेर, राजसमंद और आसपास के इलाकों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बिपरजॉय तूफान के चलते कोटा, टोंक, बारां, बूंदी, दौसा, सवाई, माधोपुर, और करौली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं जयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, धौलपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सीकर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बिगड़ते मौसम और बारिश के चलते अब तक प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों घटना राजसमंद और बाड़मेर की बताई जा रही हैं।