इंडिया न्यूज, जोधपुर:
Water Train Started in Rajasthan : गर्मी का मौसम शुरू होते ही राजस्थान में पानी की समस्या भी शुरु हो जाती है। वहीं इसी बीच इस तेज गर्मी के मौसम में पानी की कमी से परेशानी झेल रहे पाली जिले के लिए वाटर ट्रेन भेजी जा रही है। आज यानि रविवार के दिन यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होकर पाली जाएगी। वहीं इस बार यह ट्रेन इस गर्मी के मौसम में 400 से ज्यादा चक्कर लगाएगी। इस वाटर ट्रेन पर 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
बता दें कि 2002 में पहली वाटर ट्रेन पाली पहुंची थी। वहीं इस बार यह 5वीं बार होगा जब वाटर ट्रेन पाली आ रही है। इस बार अप्रैल महीने में ही तेज गर्मी होने से पानी का संकट सामने आ गया है। जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि इस ट्रेन का जुलाई तक चलाया जा सकता है। इस दौरान इस ट्रेन के 400 से ज्यादा चक्कर लगाए जाने की बात सामने आ रही है।
पाली की जनसंख्या 3 लाख के करीब है। जिसे अप्रैल के महीने में एक दिन में अभी प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी की आवश्यकता है। वहीं इस ट्रेन में अप्रैल तक 40 लाख लीटर पानी आएगा। वहीं मई में इसे बढ़ाकर 8 एमएलडी कर दिया जाएगा। वहीं बता दें कि पाली को रोजाना 25 एमएलडी पानी की आवश्यकता है। लेकिन पाली को आवश्यकता से कम पानी मिलेगा।
इस वाटर ट्रेन के 50 वैगन को शनिवार शाम भर दिया गया था। वहीं इन्हें इसे भरने में करीब 3 घंटे लगे। बताया जा रहा है कि इस वाटर ट्रेन के एक फेरे पर करीब 3 लाख 80 हजार रुपए खर्च होंगे। इस अनुमान के मुताबिक पाली वाटर ट्रेन लाने के लिए 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे।