Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानWater Supply will Stop for 2 Days in Ajmer अजमेर में दो...

Water Supply will Stop for 2 Days in Ajmer अजमेर में दो दिन रहेगी जलापूर्ति प्रभावित, जानें क्या है कारण

- Advertisement -

Water Supply will Stop for 2 Days in Ajmer

इंडिया न्यूज, अजमेर:

Water Supply will Stop for 2 Days in Ajmer : अजमेर के लोगों को दो दिन पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है। क्योंकि मंगलवार रात यानि आज रात से अजमेर-बीसलपुर पाइप लाइन में रख-रखाव के लिए दो दिन शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण बुधवार को जलापूर्ति प्रभावित नहीं होगी, लेकिन अगले दो दिन यानि गुरुवार और शुक्रवार को जलापूर्ति बंद रहेगी। जिसके कारण अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं पुष्कर व अन्य कई क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर बीसलपुर पाइपलाइन में नए स्कॉर वॉल्व लगाने व थडोली केकड़ी के बीच पाइप लाइन के लीकेज दुरसत करने, रॉ वाटर डिग्गी की सफाई करने व वाटर लेवल इंटीकेटर लगाने जैसे अन्य कई कार्य इस दौरान किए जाएगेंं।

आज रात होग शटडाउन

जल संसाधन विभाग के मुताबिक इन सभी कार्यों को करने के लिए आज रात करीब 12-1 बजे शटडाउन होगा। जिस कारण अजमेर, ब्यावर व कई अन्य शहरों में दो दिन पानी नहीं मिलेगा। हालांकि कल यानि बुधवार को जलापूर्ति पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को जलापूर्ति न होने से अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद एवं पुष्कर में इसका प्रभाव देखा जा सकता है। (Water Supply will Stop for 2 Days in Ajmer)

Also Read : International Women’s Day से पहले हुई लोकप्रिय बजट घोषणाओं से राजस्थान की महिलाएँ हुई गदगद

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular