(इंडिया न्यूज),बीकानेर: (Video of ‘little cricketer’ went viral) राजस्थान की लड़की का एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था, जिसमें बीकानेर की रहने वाली 8वीं कक्षा की क्षात्रा क्रिकेट के 360° शॉट खेलते हुए नजर आ रही थी। इसके बाद अब राजस्थान के उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील की रहने वाली एक 11 साल की बच्ची का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस बच्ची की प्रतिभा को खूब पसंद कर रहे हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉल कर रेणुका से बातचीत की और उसे क्रिकेट किट भी दिया। उसके बाद सतीश पूनिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बच्ची की तारीफ की।
उन्होंने लिखा है कि मुझे बेहद प्रसन्नता है कि बिंदास शॉट खेल रही प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को भी क्रिकेट किट मिल गया है। बेटियां खेलेगी और आगे बढ़ेंगी, तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा। बेटी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। हंसराज जी को साधुवाद।
रेणुका के घर की आर्थिक स्थति ठीक नहीं है। रेणुका के माता-पिता मनसुख और रमिला पिछले 10 साल से गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं। वहीं, रेणुका अपने दोनों भाइयों के साथ अपने 80 साल की बूढ़ी दादी के पास रहती है। आपको बता दें कि 11 साल की रेणुका ही पूरे घर की जिम्मेदारी उठा रही है।
वह गांव के ही एक स्कूल में पढ़ाई कर रही है। रेणुका ने बताया कि मैं पिछले दो साल से क्रिकेट खेल रही हूं और मुझे यह क्रिकेट स्कूल के ही शिक्षक ईश्वर आमलिया सीखा रहे हैं। स्कूल में जब भी वक्त मिलता है, तब शिक्षक मुझे प्रैक्टिस करवाते हैं।