इंडिया न्यूज़, Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Visit: उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार राजस्थान के दौरे पर है। वहीं उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ अपने गांव भी पहली बार पहुंचे हैं। सुबह करीब 9 बजे जब हेलीकाप्टर से अपने गांव पहुंचे तो लोगों ने उनका जोरदार स्वाग किया।
जगदीप धनखड़ का पैतृक गांव किठाना, झुंझुनू जिले में स्थित है। उनके इस दौरे को लेकर हर एक गांववासी उत्साहित है। धनकड़ ने सबसे पहले गांव पहुंचते ही मंदिर में जाकर भगवान का आश्रीवाद लिया। इसके बाद स्कूल भवन की नींव रखी।
वहीं इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खाटूश्याम जी मंदिर जाएंगे। करीब दोपहर 1.15 बजे खाटू श्यामजी मंदिर के लिए निकलेंगे। वह दोपहर 2 बजे खाटूश्यामजी के दर्शन करेंगे। और इसके बाद दोपहर 2.50 पर वापस जयपुर एयरपोर्ट के लिए हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। वहीं उपराष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। इसको लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बुधवार को खाटूश्याम जी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्कूल भवन की नींव रखने के बाद धनकड़ ने कहा कि कि एक किसान परिवार का व्यक्ति आज इस पद तक पहुंचा है, इसे देखकर संविधान निर्माता को खुश होते होंगे सुख मिलेगा। मैं इसी मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं ऐसा को दिन नहीं है जिस दिन मैं अपने गांव को याद न करूं। उन्होने कहा कि पृष्ठभूमि देखकर लगता है कि अब हालत अच्छे होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें : NEET UG 2022 का रिजल्ट घोषित, राजस्थान की तनिष्का ने देशभर में फर्स्ट रैंक किया हासिल
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…