India News (इंडिया न्यूज़), Vasundhara Raje: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के होरी गांव में मुरलीधर जी महाराज के रामकथा कार्यक्रम में वसुंधरा राजे बोल रही थीं। वही वसुंधरा राजे के साथ पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी भी शामिल थे। वसुंधरा राजे ने होरी के हनुमान मंदिर के दर्शन भी किये। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘आज कल तो एक ही शोर, अली बाबा चालीस चोर’। ऐसे ही लोगो के हाथ में राजस्थान की कमान है।इन्होने सोच रखा है आना तो है ही नहीं, खाओ और मौज उड़ाओ।
वहीं रामकथा के समापन में राजे ने कहा कि भगवान राम, सीता, लक्ष्मण,भरत और हनुमान जी हमें मुश्किल से लड़ाई करने की सिख देते है। वनवास जाकर राम ने सिद्ध किया कि वे दशरथ के आज्ञाकारी पुत्र हैं। शबरी के जूठे बेर खाकर जात-पांत से ऊपर उठने का संदेश दिया। भगवान राम को वनवास मिला था ना की माता सीता और लक्ष्मण को। लेकिन माता सीता जी ने पत्नी और लक्ष्मण ने भाई का फर्ज निभाया और भगवान राम जी के साथ वनवास गये। लेकिन इसके लिए भरत तैयार नहीं थे।
भरत ने सिंहासन पर भगवान की चरण पादुकाएं रखकर राज्य चलाया। लेकिन आजकल मौका मिलते ही लोग कुर्सी हथियाने की कोशिश करते है। वफादारी की जब भी बात होती है तो सबसे पहले राम भक्त हनुमान का ही नाम आता है। लेकिन आज कल सबसे पहले वही साथ देना छोड़ देते है जिनको आपने हनुमान बनाया। जिस पर भगवान की कृपा है, उसे किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।