इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने उदयपुर में कन्हैयालाल के परिवार से की बातचीत। मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपराधी जैसे काम करते है उनके साथ वैसे ही बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री का उदारण देते हुए कहा कि जब योगी ऐसा काम कर सकता है तो बाकि मुख्यमंत्री क्यों नहीं।
\अगर हमारे प्रदेश के लोग सुरक्षित नहीं है तो हमें भी सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है। वसुंधरा राजे ने कहा कि यह पहला मामला देखा है जिसमें सबूत जुटाने नहीं पड़ रहे आरोपियों ने खुद ही वीडियो बनाकर अपना जुर्म कबूला है।
भाजपा के महिला समृद्धि बैंक में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि अगर कन्हैयालाल के खिलाफ शिकायत पर पुलिस गंभीरता दिखा सकती है, तो कन्हैयालाल की शिकायत पर पुलिस ने क्यों नहीं गंभीरता दिखाई। अगर कन्हैया की शिकायत पर भी पुलिस गंभीरता दिखा देती तो आज किसी के सामने भी यह हत्या का वीडियो नहीं जाता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करौली से लेकर उदयपुर तक सारी इंटेलीजेंस और पुलिस फेल रही है पुलिस को अपराधी के साथ बिना किसी भी जाती या धर्म के भेदभाव के ही बर्ताव करना चाहिए जैसे यूपी में हो रहा है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि मामला NIA के पास जानें से बहुत सबूत मिलें होंगे। आरोपियों ने खुद भी वीडियो बनाकर वायरल किया है तो ऐसे में जिन भी लोगों ने यह घटना को अंजाम दिया है। उन्हें फांसी जल्द से जल्द होनी चाहिए। कयोंकि आरोपी ने खुद ही वीडियो बनकर शेयर की और जुर्म कबूला है जिस कारण ज्यादा सबूत जुटाने की आवश्यकता नहीं है।
पूर्व CM ने कहा कि सरकार अपराधों की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही पिछले चार सालों से महिलाओं और अनसूचि जनजातियों के खिलाफ कितने अपराध बढ़े है। कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा सिर्फ चुनाव जितने और विधायकों को होटलों में भेजने में सरकार लगी हुई है।
वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश के हालत सही नहीं है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अमित शाह का नाम लेकर खुद कि कमियों को टाल रहे है। लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी खुद समझनी पड़ेगी और उसका निर्वहन भी खुद ही करना होगा।
ये भी पढ़ें : उदयपुर हत्याकांड को लेकर वसुंधरा राजे का राज्य सरकार पर हमला, कहा- गहलोत कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे
Connect With Us : Twitter, Facebook