इंडिया न्यूज, जयपुर
Vasundhara Raje Birthday : वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन पर पावर शो के जरिए अपनी ताकत दिखाने का मन बना लिया है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि 8 मार्च को उनके समर्थक नेता केशोरायपाटन में एक लाख की भीड़ जुटाने का दावा कर रहे हैं। जन्मदिन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिये राजे कैम्प के नेताओंं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। राजे का बधाई देने आने वाले नेताओं का हाजिरी रजिस्टर तैयार किया जायेगा। वहीं आयोजन में शामिल होने वाले नेताओं पर संगठन भी अपनी नजर रखेगा।
अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है। पार्टी आलाकमान पीएम मोदी के चेहरे को ही आगे रखकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुका है। ऐसे में वसुंधरा केम्प में अमित शाह का जयपुर दौरे पर दिया गया बयान चिंता का विषय बना हुआ है। इसलिए राजे समर्थक भारी भीड़ जुटाकर किसी भी कीमत पर राजे को तीसरी बार सीएम फेस बनाने के लिए आलाकमान पर दबाव बनाना चाहते है। राजे समर्थक विधायक और कार्यकर्ता ताकत दिखाकर यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि उनके मुकाबले प्रदेश में कोई भी नेता नहीं है जो अपने दम पर पार्टी को जीत दिला सकें।
केशोरायपाटन में जुटने वाली भीड़ राजे के समर्थन में अपना आस्था व्यक्त करेगी। इस मौके पर एकत्र होने वाली भीड़ से उनकी ताकत का पता चलेगा। उनकी लंबी सियासी यात्रा को हाड़ौती ने हमेशा आशीर्वाद दिया है। इसबार भी उन्हें आशिर्वाद मिलने की उम्मीद है। छबड़ा से बीजेपी विधायक प्रतापसिंह सिंघवी ने भी यह दावा किया है कि एक लाख से ज्यादा लोग वसुंधरा राजे को सुनने केशोरायपाटन आएंगे।
इस आयोजन को लेकर बीजेपी के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पूरे राज्य में पार्टी का एक वर्ग वसुंधरा राजे के साथ खड़ा है तो दूसरे ने जन्मदिन के कार्यक्रम से दूरी बना ली है और इसे सिर्फ राजे समर्थकों का कार्यक्रम बताया जा रहा है। इसे लेकर कई आडियो भी वायरल किए गए है।
जिसमें पार्टी समर्थकों से राजे के कार्यक्रम से दूर रहने की बात कही गई है। इससे पार्टी के कार्यकर्ता उलझन में है। पार्टी कार्यकर्ता के लिए एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुंआ है। वहीं दूसरी ओर जयपुर में बैठे कद्दावर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए 8 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि वे राजे की नजर में विश्वस्त हो सके।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…