Jaipur: सेटेलाइट से ऑपरेट होने वाली देश की पहली और सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने जयपुर से दिल्ली का सफर आरामदायक बना दिया है। ये ट्रेन अब जयपुर से दिल्ली कैंट तक का सफर महज 3 घंटे 40 मिनट में पहुंचा देंगी। जयपुर से दिल्ली के सफर की बात करें तो अभी वंदे भारत सहित 4 लग्जरी ट्रेनें हैं। बता दें कि जयपुर से दिल्ली तक चलने वाली सभी प्रीमियम ट्रेन के किराए, सुविधाओं, टाइमिंग, स्पीड, स्टॉपेज और यात्री भार की पड़ताल कर जाना कि कौनसी ट्रेन यात्रियों को सबसे सस्ता सफर करा रही है।
वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर-जयपुर-दिल्ली के बीच चल रही मौजूदा ट्रेनों में सबसे फास्टेस्ट है। जयपुर से ये ट्रेन पूरा सफर महज 3 घंटे 40 मिनट में पूरा कर रही है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन सुबह 6.20 बजे अजमेर से रवाना होती है। फिर 7.55 बजे जयपुर से दिल्ली कैंट के लिए निकल जाती है। सुबह 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचती है। जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच ये ट्रेन महज 2 स्टेशन अलवर और गुरुग्राम स्टेशन पर 2-2 मिनट के लिए रुकती है।