India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur: गुजरात में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने असिस्टेंट के पदों पर बम्पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत कुल 1778 पदों पर भर्तियां की जाएगी। वहीं ग्रेजुएट उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर 19 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जानिए क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
बता दें, किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 5000 की डिप्रेशन होनी चाहिए व कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है। वहीं नियुक्ति होने के बाद उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए सैलरी दी जाएगी।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत प्रीलिम्स एग्जाम 25 जून को जबकि मेन एग्जाम अगस्त माह में होगी।