इंडिया न्यूज, जयपुर:
Usha Sharma New Chief Secretary of Rajasthan : राजस्थान सरकार ने आईएएस उषा शर्मा को प्रदेश की मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वहीं आज शाम मुख्य सचिव के पद से रिटायर्ड होने वाले निरंजन आर्य को पहले ही राजस्थान के सीएम का सलाहकार नियुक्त कर दिया है।
इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि आज शाम ही सचिवालय में उषा शर्मा पदभार संभाल सकती है। उषा शर्मा 1985 बैच की आईएएस हैं। इसके साथ ही वह प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव भी है।
इससे पहले भी उषा शर्मा राज्य और क्रेंद में कई वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं। राज्य में उषा शर्मा बूंदी और अजमेर में कलेक्टर पद कार्य कर चुकी हैं। इसके साथ ही जेडीए कमिश्नर, स्टेट प्लानिंग बोर्ड की मेम्बर सेक्रेट्री, आदि पदों पर भी रह चुकी हैं। उनका राजस्थान की मुख्य सचिव के रूप में कार्यकाल अगले साल तक रहेगा। अगले साल यानि 2023 में राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। इन चुनावों से करीब छह महीने पहले उषा शर्मा का कार्यकाल खत्म होगा। (Usha Sharma New Chief Secretary of Rajasthan)
Also Read : Haryana Police ASI पर लगा 9 करोड़ के बिटकॉइन ट्रांसफर का आरोप, सस्पेंड