इंडिया न्यूज़, जयपुर। UNESCO Team Tour in Jaipur : यूनेस्को दल के सदस्य मिशेल जूई हॉन (Michel Xui-hon) , प्रोफेसर निंजा यंग (Ninja Young) एवं मिस्टर पॉल (Mr. Paul) ने मंगलवार को नाहरगढ़ किले का भ्रमण किया। वहां पर किले की सुरक्षा, दिवारों व अन्य हैरिटेज भवन को देखकर अभिभूत हो गये। इसी प्रकार यूनेस्कों दल ने अजमेरी गेट एवं अल्बर्ट हॉल का भी भ्रमण किया तथा अल्बर्ट हॉल के अधिकारियों से भी चर्चा कर जानकारी ली। (UNESCO Team Tour in Jaipur)
Also Read : Rajasthan Weather Updates 6 April 2022 राजस्थान में तापमान 44 के पार, दिन के साथ-साथ तपने लगी रातें
यूनेस्को दल विभिन्न स्थलों के भ्रमण के बाद नगर निगम जयपुर हैरिटेज सभागार में एमएस संचेती (MS Sancheti) सलाहकार तकनिकी नगरीय विकास विभाग द्वारा स्पेशल एरिया हैरिटेज डेवलपमेंट प्लान एवं नगर निगम हैरिटेज के अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक शशिकांत (Shashikant) द्वारा विल्डिंग एप्लीकेशन प्रोसेस पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया जिस पर दोपहर बाद यूनेस्को टीम द्वारा विस्तार से चर्चा की। (UNESCO Team Tour in Jaipur)
Also Read : BJP’s 42nd Foundation Day : स्थापना दिवस पर पार्टी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष ने फहराया पार्टी ध्वज
मिटिंग में स्वशासन विभाग के सलाहकार के ओएसडी (OSD) गिरीराज अग्रवाल (Giriraj Agarwal), नगर निगम हैरिटेज के कोओर्डिनेटर चंद्राशेखर पाराशर (Chandrashekhar Parashar), सहायक टाउन प्लानर विजय मीणा (Vijay Meena) व नगर निगम हैरिटेज वास्तु विद एवं हैरिटेज संरक्षण सलाहकार चांदनी चौधरी (Chandni Choudhary) तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। (UNESCO Team Tour in Jaipur)
Also Read : Bikaner Weather Update बीकानेर में 40 ड़िग्री के पार पहुंचा पारा, लोग गर्मी से हुए बेहाल
Also Read : Corona Update 06 April 2022 : राजस्थान में अब तक के सबसे कम पांच नए मामले, सक्रिय मरीज 121