India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Udaipur News:चाकूबाजी के बाद देवराज को अस्पताल ले जाने वाले दोस्त ने बताया कि अयान देवराज को धमकियां दे रहा था। अयान ने सुबह ही क्लास में देवराज पर कुर्सी से हमला किया था। टीचर के आने पर सब क्लास में चुप थे लेकिन लंच के समय स्कूल के बाहर अयान ने देवराज पर चाकू से हमला कर दिया। दोस्तों ने बताया कि अयान ने देवराज को सोशल मीडिया पर मरने की धमकी दी थी, जिसको बुलाना उसको बुला लेना, जितने छोरे लाना उतने ले आना।
इस मामले में स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी पूरी तरह से सामने आई है। स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रों से ही देवराज को अस्पताल ले जाने की बात कही और छात्र ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद घटना की बात आग की तरह शहर में फैली और शहर में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई।
शहर में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शहर में धारा 144 / 163 लागू कर दी है। इसके बाद देर शाम को संभागीय आयुक्त ने एक आदेश जारी कर शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। शहर के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में भी आगामी आदेश तक छुट्टी की घोसणा की गई है।
Also Read: Udaipur News: दोस्ती ना करने पर युवक ने लड़की को ट्रेन के आगे दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार