इंडिया न्यूज, Udaipur News: उदयपुर में एक बार फिर आदिवासी युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। ब्राह्मणों का गुड़ा निवासी प्रकाश लोगर ने शराब पीने से मना किया तो तीन आरोपियों ने उन्हें एक कमरे में ले जाकर लात-मुक्कों से जमकर पीटा, बाद में लट्ठ से भी वार किए। यही नहीं तीनों आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और करीब 8 दिन बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह घटना तो 3 जून लेकिन वीडियो 11 जून को सामने आया है। वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित प्रकाश लोगर ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है।
इसी दौरान वह 3 जून को घर जा रहा था। वहीं बीच रास्ते में किनारे जितेंद्र सिंह झाला की शराब की दुकान पर बैठे विजय सिंह उर्फ विजेंद्र सिंह झाला और रघुनाथ सिंह चौहान ने उसे बुलाया और शराब पीने के लिए कहा। लेकिन उसने मना कर दिया। इस दौरान दुकान में जितेंद्र सिंह झाला और यशपाल सिंह भी बैठे थे। उसके शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने उससे मारपीट शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि मामला पुराना है लेकिन अब मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तो पीड़ित युवक ने भी हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें : झालावाड़ में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत, दो घायल