India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Udaipur News: उदयपुर में एक बार फिर से तनाव महसूस हो रहा है। चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का अभी थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होना है। प्रशासन ने आज सुबह 4:30 बजे देवराज का शव उनके परिजनों को सौंप दिया था। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में नेटबंदी की अवधि बढ़ा दी है। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। पूरे एरिया में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त है।
तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां भारी जाब्ता तैनात कर दिया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अंतिम संस्कार की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। मोक्षधाम में भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। उदयपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने यहां स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी कर दी है। प्रशासन के लोग तथा समाज के नेताओं ने सभी से शांति की अपील की है।
सूरजपोल थाना क्षेत्र के भाटियानी चौहटा स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर बीती 16 अगस्त को छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई थी। दसवीं में पढ़ने वाले छात्र ने अपने सहपाठी पर चाकू से हमला कर दिया था। वारदात को अंजाम देकर वो मौके से फरार हो गया था। हमले में छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया था। हमलावर छात्र का नाम अयान बताया गया था। घायल और हमलावार दोनों ही दसवीं कक्षा के छात्र हैं और आर्य समाज स्कूल में ही पढ़ते हैं।
Also Read:Bikaner News: डॉक्टर पर दो युवको ने चाकू से किया हमला, सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव कर बचाई जान