India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Udaipur News: प्रदेश भर में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन की सख्ती के बाद भी बड़े अधिकारी अभी भी रिश्वत मांगने की हिम्मत रखते हैं। वहीं रिश्वत को लेकर एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते एक बार फिर एसीबी उदयपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है। बिछीवाड़ा थाने के एक कांस्टेबल को एसीबी उदयपुर की टीम ने शुक्रवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
कांस्टेबल रोहित कुमार ने परिवादी से कहा था कि रिश्वत की रकम डीएसपी और इलाके के थानाधिकारी को दी जाएगी। परिवादी श्यामसुंदर ने यह जानकारी दी परिवादी श्यामसुंदर ने एसीबी उदयपुर को बताया कि वह पेट्रोल पंप से डीजल खरीदकर गांवों में बेचता है और उसके पास इसका परमिट नहीं है परिवादी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने कल रिश्वतखोर कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: