इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case Update: उदयपुर हत्याकांड मामले में गुरुवार को भी एनआईए आरोपियों से पूछताछ करेगी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करेंगे। उनके साथ गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, डीजीपी एमएल लाठर भी उदयपुर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं इससे पहले ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता साथ कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की जा चुकी है।
उदयपुर में मंगलवार को हुई टेलर की हत्या का विरोध करते हुए लोगों ने आज यानि गुरुवार को मौन जुलूस निकाला। यह जुलूस टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट तक निकाला गया। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग जुटे। वहीं आज जयपुर, उदयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बंद का ऐलान किया गया। उदयपुर में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। वहीं अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है।
पूर्व भाजपा प्रवक्ता जिन्होंने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद उदयपुर के एक टेलर ने हाल ही में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था। वहीं मंगलवार को दो युवकों ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दो आरोपियों ने सिर काटे जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी।
घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि हमलावरों में से एक, जिसकी पहचान रियाज अख्तर के रूप में हुई। जिसने कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से हमला किया, जबकि दूसरे गोस मोहम्मद ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध रिकॉर्ड कर लिया। हत्या के बाद इलाके के स्थानीय बाजार बंद कर दिए गए क्योंकि व्यापारियों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।
ये भी पढ़ें : उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड, आरोपियों के लिए की सख्त सजा की मांग