इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में कुछ दिन पहले एक टेलर की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। वहीं अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज यानि 8 जुलाई को मृतक कन्हैया के परिवार से मुलाकात करने उदयपुर जाएंगे।
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर खुद यह जानकारी साझा की। पायलट के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। कुछ लोगों ने तो पायलट के इस ट्वीट के बाद उन्हें राजस्थान का ‘पायलट’ बनाए जाने तक की बात कह दी।
कल 8 जुलाई को उदयपुर में स्व. श्री कन्हैयालाल जी टेलर जिनकी कुछ दिन पहले आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी, उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करूंगा।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 7, 2022
सचिन पायलट ने गुरुवार शाम ट्वीट कर लिखा कल 8 जुलाई को उदयपुर में स्व. श्री कन्हैयालाल जी टेलर जिनकी कुछ दिन पहले आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी, उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करूंगा। इसके बाद से ही उनके समर्थक ट्विटर पर लिख रहे है। राजस्थान मांगे पायलट। वहीं CM गहलोत के साथ भी उनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं है। गहलोत भी उनपर सार्वजनिक रूप से निशाना साधते कई बार दिख चुके है।
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद उदयपुर के एक टेलर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया था। जिसके बाद दो युवकों ने टेलर की गला रेट कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने सिर काटे जाने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी।
घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हमलावरों में से एक, जिसकी पहचान रियाज अख्तर के रूप में हुई। जिसने कन्हैया लाल पर धारदार हथियार से हमला किया, जबकि दूसरे गोस मोहम्मद ने अपने मोबाइल फोन पर अपराध रिकॉर्ड कर लिया था। मामले में दोनों मुख्य आरोपियों के साथ कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चूका है। NIA मामले के जाँच कर रही है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 154 नए मामले, एक मरीज की मौत