इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case Live: उदयपुर जिला प्रशासन ने आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 10 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी। हालांकि, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 28 जून को एक दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया था। इससे शहर में सांप्रदायिक तनाव भी फैल गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को उदयपुर में एक दर्जी की हत्या करने वाले दो लोगों को अजमेर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से एनआईए अदालत में जयपुर पेश किया।
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में जयपुर में रविवार को प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्टैच्यू सर्किल पर सुबह हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू संगठनों के साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा विरोध जताया जाएगा। वहीं अजमेर में आज आज फिर आधे दिन के लिए बंद बुलाया गया है।
वहीं कल यानि शनिवार को आरोपियों को जयपुर NIA कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने चारों आरोपियों को 10 दिन के रिमांड पर NIA को सौंप दिया है। पेशी के बाद चरों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया। जहां से फिर से NIA उन्हें वापस जयपुर ले गई। मन जा रहा है कि आज NIA आरोपियों को दिल्ली ले जा सकती है।
ये भी पढ़ें : नकली ड्रग इंस्पेक्टर बनकर मेडिकल संचालक को धमकाया, ठगे 15 हज़ार, आरोपी पुलिस की हिरासत में