India News RJ ( इंडिया न्यूज ), UCC Bill: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की चर्चा तेज हो गई है। गुरुवार को भजनलाल की सरकार ने औपचारिक रूप से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक लाने की बात कही है। बता दें कि यह वादा पहले भी किया जा चुका है, जिसे अब सरकार ने दोहराया है। हालांकि विधेयक को लाने का समय नहीं बताया गया है।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर यह जानकारी सरकार ने भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के पूछे प्रश्न के उत्तर में दिया है। प्रश्नकाल के दौरान सराफ ने सरकार से प्रश्न किया कि क्या सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर यूसीसी को लागू करने की योजना बना रही। इस सवाल के जवाब में संसदीय कार्य और न्याय विभाग के मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य इस पर विचार कर रहा है। साथ ही बताया कि सही समय पर सरकार सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद विधेयक लाएगी। बता दें कि भाजपा पिछले कई सालों से यूसीसी को घोषणापत्रों में जगह दे रही है।
फरवरी में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल ने कहा था कि यूसीसी विधेयक पारित करने का सरकार प्रयास करेगी। इस विषय में हम मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे साथ ही यह मेरी भी इच्छा है। मंत्री कन्हैया लाल का कहना था कि इसे राजस्थान में ही नही बल्कि पूरे देश में लागू किया जाएगा। उसी महीने में मंत्री मदन दिलावर ने भी यूसीसी पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम इसे कब लाएंगे मैं नहीं बता सकता पर आज नहीं तो कल, हम इसे लाएंगे। कानून सबके लिए एक समान होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि अलग-अलग कानून नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही एकता नहीं दिखाई देती।
Also Read:-Ajmer News: झूठी शादी के आड़ में विदेशी महिला से रेप, पीड़िता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट