इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Trauma Center SMS Hospital : राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में होली व धूलंडी पर्व पर आने वाले घायलों के लिए ट्रामा में विशेष इंतजाम किए गए हैं। जिसमें समयानुसार डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी और चर्म रोग, ईएनटी, न्यूरोसर्जन, ऑर्थोपेडिशियन, जनरल सर्जन, एनेस्थेटिस्ट समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहेंगे। (Trauma Center SMS Hospital)
Also Read : Rajasthan Weather Update 17 March 2022 राजस्थान में गर्मी की मार, होली के दिन भी चलेगी हिटवेव
अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा (Vinay Malhotra) ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन तक न्यूरो सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ समयानुसार तैनात रहेंगे। सर्जरी, अस्थि, न्यूरोसर्जरी, नेत्र, चर्म रोग विभाग का एक सहायक प्रोफेसर या सीनियर रेजीडेंट अपने स्तर पर से सीधे ही अस्पताल की इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर पर ड्यूटी देने के निर्देश जारी गए है। इसके अलावा हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी से जुड़े जयपुरिया अस्पताल, कांवरिया,सेटेलाइट बनीपार्क व सेठी कॉलोनी में धुलंडी को देखते हुए डॉक्टर व नर्सेज लगाए गए हैं। (Trauma Center SMS Hospital)
Also Read : Extraordinary Leave Period : कर्मचारी हड़ताल की असाधारण अवकाश अवधि को सेवाकाल मानने की मंजूरी