Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानकामाख्या तीर्थयात्रा के लिए उदयपुर से 1110 तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन हुई...

कामाख्या तीर्थयात्रा के लिए उदयपुर से 1110 तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन हुई रवाना

- Advertisement -

उदयपुर(Kamakhya Pilgrimage): राजस्‍थान की प्रदेश सरकार व्दारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के अंतर्गत राजस्‍थान के जिले उदयपुर से कामाख्या जाने वाली ट्रेन को रविवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना कर दीया गया है। इस दौरान 1110 तीर्थयात्रियों को इस योजना के अंतर्गत कामाख्या देवी के दर्शन करने का लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि तीर्थयात्रा पर जाते समय 1110 यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

राज्य सरकार को दी बधाई

राज्य सरकार व्दारा चलाई जा रही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कामाख्या देवी के दर्शन के लिए 1110 तीर्थयात्रियों को यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी तीर्थयात्रियों ने राज्य सरकार को बधाई दी और आभार भी व्यक्त किया।

देवस्थान विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि, इस ट्रेन में 1110 वरिष्ठ नागरिक यात्री, 38 राजकीय स्टाफ सहित कुल 1148 यात्री यात्रा करेंगे। इसमें जोधपुर के 179, उदयपुर संभाग के 180, जयपुर संभाग के 325, अजमेर संभाग के 133, बीकानेर के 121, भरतपुर के 146 व कोटा के 26 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा का अवसर मिला है.

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular