India News(इंडिया न्यूज), Train Accident: सोमवार 25 दिसंबर को सुबह मदार रेलवे यार्ड पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बों की पटरी से उटरने की घटना का मामला सामने आ रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ इस वक्त ट्रेन में एक भी यात्री मौजूद नहीं था जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टला है।
दरअसल, सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर होने के कारण सोमवार सुबह करीब 7.50 बजे मदार रेलवे यार्ड पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: Four coaches of Ajmer-Sealdah Express derailed this morning at around 7.50 at the Madar Railway Yard due to rollover while releasing the safety brakes. Railway officials and DRM are at the spot, and the operations to put the four coaches back on the… pic.twitter.com/oOtE19tsmP
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023
रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर पहुंच और चारों डिब्बों को पटरी पर लाने का काम किया। इस पूरी घटना के दौरान किसी को भी किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने बताया, “आज सुबह 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि ट्रेन 12988 का एक खाली रेक रखरखाव के लिए मदार यार्ड जाते समय पटरी से उतर गया। चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पटरी से उतरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।” चूंकि यह एक खाली रेक था, इसलिए कोई चोट या जानमाल की हानि नहीं हुई..”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: North Western Railway Chief Public Relations Officer Captain Shashi Kiran says, "Today at 8.30 am we received information that an empty rake of train 12988 was derailed while on its way to Madar Yard for maintenance. Four coaches are derailed. The… pic.twitter.com/kBpk5fvOMO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023
ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: केबल चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या!
Car Accident: हाईवे पर भिड़ी दो गाड़ियां..गुजरात से आए पर्यटकों की…