Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानTrain Accident: पटरी से उतरी अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे, टला बड़ा...

Train Accident: पटरी से उतरी अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे, टला बड़ा हादसा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), Train Accident: सोमवार 25 दिसंबर को सुबह मदार रेलवे यार्ड पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बों की पटरी से उटरने की घटना का मामला सामने आ रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ इस वक्त ट्रेन में एक भी यात्री मौजूद नहीं था जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टला है।

क्या है मामला?

दरअसल, सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर होने के कारण सोमवार सुबह करीब 7.50 बजे मदार रेलवे यार्ड पर अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और डीआरएम

रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर पहुंच और चारों डिब्बों को पटरी पर लाने का काम किया। इस पूरी घटना के दौरान किसी को भी किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।

कोई चोट या जानमाल की हानि नहीं

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने बताया, “आज सुबह 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि ट्रेन 12988 का एक खाली रेक रखरखाव के लिए मदार यार्ड जाते समय पटरी से उतर गया। चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। पटरी से उतरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।” चूंकि यह एक खाली रेक था, इसलिए कोई चोट या जानमाल की हानि नहीं हुई..”

ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: केबल चोरी के आरोप में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या!

Car Accident: हाईवे पर भिड़ी दो गाड़ियां..गुजरात से आए पर्यटकों की…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular