Sunday, June 30, 2024
Homeराजस्थानTraffic Rules Violation: चालान बनाने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक कर्मियों का...

Traffic Rules Violation: चालान बनाने पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक कर्मियों का फोड़ा सर

- Advertisement -

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Traffic Rules Violation: कोटपूतली जिले के पावटा में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत दिशा में आ रहे ट्रक का चालान बनाना दो ट्रैफिक कर्मियों को महंगा पड़ गया, जब ट्रक चालक ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ट्रैफिक पुलिस के जवान छोटेलाल यादव के सिर में गंभीर चोट आई।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस वालों ने छोटेलाल यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा में भर्ती करवाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।

ट्रक चालक की तलाश जारी

ट्रक चालक भारी भीड़ के बावजूद भागने में सफल हो गया, लेकिन भीड़ ने उसके एक साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

डीवाईएसपी रोहित सांखला ने बताया कि हेड कांस्टेबल छोटेलाल का निम्स अस्पताल में इलाज जारी है और वे अब खतरे से बाहर हैं। ट्रक चालक के साथी से पूछताछ की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। ट्रक चालक और उसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also read :

Murder Plan: किराएदार की चाहत में पत्नी ने रची पति की मौत की साज़िश

Crime News: चोरी के शक में 2 बच्चों को पेड़ से बाँध कर पीटा, बदमाशों खिलाफ एक्शन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular