India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनूं जिल के उदयपुरवाटी इलाके में मनसा माता मंदिर से 1किलोमीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार शाम करीब 6बजे पहाड़ी से खाई में गिर गई। हादसे में 7महिला श्रद्धालुओं और 2बच्चों समेत 9की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 24को उदयपुरवाटी सीएचसी और 14को पौंख सीएचसी पहुंचाया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली में अधिकतर उदयपुरवाटी के राजीवपुरा और मणकसास गांव के ग्रामीण थे। इलाज के दौरान दोनों जगह भर्ती 38घायलों में से 6महिलाओं व दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं सीकर से जयपुर ले जाते समय एक और घायल महिला ने दम तोड़ दिया।
झुंझुनूं के मनसा माता पहाड़ी पर दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दिवंगतजनों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 30, 2023
सीएम गहलोत ने ट्वीट पर लिखा-झुंझुनूं के मनसा माता पहाड़ी पर दुर्घटना में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। दिवंगतजनों के परिजनों को चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
बता दें कि लौटते समय मनसा माता मंदिर से करीब एक किमी दूर ढलान पर ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रैक्टर बेकाबू हुआ तो ड्राइवर पहले ही कूदकर भाग गया। ट्रैक्टर ट्रॉली लहराते हुए पहले बिजली के पोल से टकराई, बाद में कई बार पलटते हुए 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 40 से ज्यादा महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे। मौके पर मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता। वहां से कुछ लोग भागकर कार्यक्रम स्थल गए और मदद मांगी। हादसे के बाद लोग बचाव राहत में जुटे।
आपको बता दें कि मनसा माता मंदिर में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
इसलिए मंदिर में 24 मई से धार्मिक आयोजन चल रहे थे। सोमवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम था जिसमें बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण इलाकों से लोग आए थे।