India News (इंडिया न्यूज़), Tonk District: टोंक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधायक सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। राठौड़ ने कहा “मिनी मुख्यमंत्री बनकर लोगों ने लूटा। गहलोत- पायलट के बीच अपमान की राजनीति हुई है। इस बार कांग्रेस पार्टी टोंक से शून्य पर आउट होगी।” प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर भी राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला।
राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में माफिया राज बताते हुए सरकार की मोबाइल फोन स्कीम पर भी कई सवाल उठाते हुए कहा “सरकार आउटडेटेड फोन बांट रही है।” राठौड़ ने पायलट से पूछा ” CWC का मेम्बर बनते ही सारे मुद्दे खत्म हो गए।” RPSC में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूछा “युवाओं के छालों की कसम खाने वाले पायलट चुप क्यों हुए।”
राजेंद्र राठौड़ ने बिजली और अपराध को लेकर भी सरकार से कई गंभीर आरोप लगाए। सरकार के रिपीट होने के दावे पर राठौड़ ने सरकार को डीलेट करने का दावा भी किया। जयपुर से केकड़ी जिले के बघेरा जाते समय टोंक में बीजेपी नेताओं ने नेशनल हाईवे पर जोरदार स्वागत किया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन समेत जिला बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान राठौड़ ने मीडिया से बात भी की।