India News(इंडिया न्यूज़ )Ajmer: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ‘जन संघर्ष यात्रा’ (Jan Sangharsh Yatra) से सियासी गलियारे में हलचल है। पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज दूसरा दिन है। बता दें कि यात्रा अजमेर से शुरू होकर राजधानी जयपुर में खत्म होगी। जयपुर जाने से पहले दूसरे दिन उनकी पदयात्रा किशनगढ़ पहुंची और यहां से अपने समर्थकों के साथ वह आगे की ओर बढ़े। इस दौरान वो लगातार सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घेरते नजर आ रहे है।
#WATCH | Rajasthan: "It is May & very hot summer but still people are coming out on the street because the issues I have raised are relevant. Issues of corruption & problems of related to the future of our youths, affect us. We hope our state govt take cognisance of the issues I… pic.twitter.com/cEo2K0ka0x
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 12, 2023
मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने कहा कि भयंकर गर्मी में भी लोग जरूरी मुद्दों के लिए सड़कों पर उतरकर साथ आ रहे हैं। वहीं मीडिया से पायलट ने कहा कि नौजवानों के भविष्य, भ्रष्टाचार के मुद्दे ये सभी प्रासंगिक हैं और यो हम सभी पर असर डालते हैं। इसे लेकर हम लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं और लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं पेपर लीक मामले पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि जांच से पहले ही बता दिया कि कोई नेता इसमें इंवॉल्व नहीं है। कोई अधिकारी इस पूरे मामले में शामिल नहीं है। बड़ा सवाल यह है कि जब तक जांच न हो तब तक यह कैसे कह सकते हैं। हमारी पार्टी ही कहती है कि हम नौजवानों को प्राथमिकता देंगे। करप्शन नहीं करेंगे और फिर ऐसे मामले सामने आते हैं। इसके बाद पायलट ने बोला कि मैं वह कर रहा हूं जो मुझे ठीक लगता है।